A heart touching video is becoming viral on social media. It is often said that animals should help and feed them. A small child did just that. The lovely pigeon was sitting outside in the summer. The children brought water in a spoon and started feeding from the balcony (Kid Gave Water To Thirsty Pigeon). Indian Forest Officer Sushant Nanda (IFS Officer Susanta Nanda) has shared this video, which is being liked a lot.
यूं तो सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, कुछ वीडियो ऐसे होत हैं, जिसे देखकर दिल खुश हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर कहा जाता है कि जानवरों की मदद करनी चाहिए और उनको पानी पिलाना चाहिए. एक छोटे से बच्चे ने ठीक ऐसा ही किया. गर्मी में प्यासा कबूतर बाहर बैठा था. बच्चा चम्मच में पानी भरकर लाया और बालकनी से पिलाने लगा. अब सोशल मीडिया पर ये दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
#SocialMedia #ViralVideo #Kid